. Hostinger Web Hosting Review in Hindi And Get 80% Off + Free Doamin & SSL

 यदि आप WordPress पर एक New Blog Create करना चाहते हैं तो आपके Mind में सबसे पहले यही बात आती होगी की कौन सी Web Hosting को Buy किया जाए यदि आप Beginners हैं तो आज Hostinger Web Hosting Review in Hindi पोस्ट को पूरा पढ़िए।

Internet पर बहुत सारे सस्ते और महंगे Hosting Company मौजूद है जो अधिक पैसे लेकर कम Feature Provide करती हैं जबकि उनकी Hosting काफी घटिया होती है।

  • Blogger Mein Responsive Table Kaise Banaye? ब्लॉगर में Responsive Table कैसे बनाये ?
  • Blogging Se Paise Kaise Kamaye Best Guide in Hindi 2021
  • Top 3 Best Seo & AdSense Friendly Blogger Templates for Free

यदि WordPress Blog Create करने के लिए एक सस्ता और भरोसेमंद Hosting लेना चाहते हैं तो उसके लिए होस्टिंग एक बढ़िया और Popular Hosting Company है।

एक Web Hosting का चुनाव करते समय एक Blogger के लिए Money बहुत बड़ा Factor होता है लेकिन Hostinger Web Hosting Review in Hindi के इस Article में आपके Budget और वेबसाइट के Feature को पूरी तरह Justify करेगा।

इसी Detail Review में हम Hostinger के Performance, Support, Feature और Price आदि के बारे में पूरी तरह से विस्तार में Review करेंगे ताकि आप सही Web Hosting का चुनाव कर सके।

About Hostinger Company (Hostinger के बारे में)

किसी भी Company के Product पर तभी विश्वास होता है जब उस कंपनी का इतिहास अच्छा होता है और इतिहास जानने के लिए हमें Company के बारे में जानना बहुत आवश्यक है।

Hostinger एक American Web Hosting Company है और इसके About Page के अनुसार इस कंपनी की स्थापना 2004 में हुई थी और इसके शुरुआती दिनों में इसका नाम Hosting Media था जिसे 7 वर्ष बाद Change करके Hostinger रख दिया गया था।

World के 178 Country में लगभग 29 Million Users Hostinger की Premium Web Hosting का इस्तेमाल करते हैं और Company दावा करती है कि दिल्ली 15000 नए Customer उनके साथ जुड़ रहे हैं और रोजाना 10000 Website उनके Hosting पर Host हो रही है।

  • How to fix Blogger ?m=1 Problem in Hindi 2020 Complete Guide
  • नये YouTuber हैं तो ये 10 गलतियाँ ना करे – YouTube Mistakes in Hindi

दोस्तों यह तो बात हो गई कंपनी के इतिहास और इसके Progress के बारे में अब बात करते हैं Hostinger Web Hosting Review in Hindi और इसके Feature के बारे में जिससे आपको इस पर वेबसाइट बनाने में आसानी होगी।

Hostinger Web Hosting Review in Hindi And Get 80% Off + Free Doamin & SSL

Hostinger Web Hosting Review in Hindi Get 80% Off + Free SSL

दोस्तों अब चलिए आपको मैं Hostinger के Hosting Plan के साथ आने वाले कुछ Important Feature के बारे में बताता हूँ।

Hostinger में आपको Shared Web Hosting Cloud Hosting WordPress Hostinger VPS Hosting और Minecraft Hosting मिल जाती है।

Hostinger Shared Web Hosting

Hostingerअपने Shared Web Hosting में तीन प्रकार की Hosting Services Provide करता है जो निम्नलिखित हैं।

1. Single Web Hosting

Single Web Hosting आपको ₹59/Month* में Buy कर सकते हैं जिसमें आपको बहुत सारी सुविधाएं और Feature मिल जाती हैं जो नीचे दिए गए Table में आप देख सकते हैं।

2. Premium Web Hosting

Premium Web Hosting को आप ₹119/Month* खरीद सकते हैं और इसमें आपको Single Web Hosting से कुछ Feature ज्यादा मिलता है।

3. Business Web Hosting

Business Web Hosting एक छोटे और Medium व्यवसाय के लिए Best Web Hosting है और इससे आप ₹259/Month* Hostinger से खरीद सकते हैं जिसमें आप 100 Website, 100 GB SSD Stores के साथ मिल जाती है।

Hostinger Cloud Hosting

Hostinger Cloud Hosting भी तीन अलग-अलग Plans के साथ आती है जो जो पूरी Detail के साथ नीचे दिए गए Table में आप देख सकते हैं।

Hostinger VPS Hosting

Hostinger के VPS Hosting में छह अलग-अलग Plans होते हैं जिसे अपने Website के अनुसार नीचे दिए गए Button पर Click करके Features और Plan को देखकर Buy कर सकते हैं।

Hostinger WordPress Hosting India

Hostinger WordPress Hosting के चार अलग-अलग Plans होते हैं जिसे आप Hostinger की Official Website पर जाकर देख सकते हैं।

Hostinger Minecraft Hosting

Hostinger में एक और Hosting मिलती है जिसे Minecraft Hosting कहते हैं इस Hosting का उपयोग Video Games आदि के लिए किया जाता है और इसमें केवल एक ही Plan होता है जिसे Villager Plan कहते हैं जो आपको ₹925 Per Month मिल जाएंगे जिसमें 3GB RAM, 3 CPU Hardware और नीचे दिए गए कुछ और Features मिल जाते हैं।

Hostinger Pros And Cons in Hindi

अभी तक हमने Hostinger के सभी फीचर्स के बारे में जाना अब इसके कुछ Pros & Cons के बारे में भी जान लीजिए क्योंकि हर अच्छी चीज की कोई न कोई बुराई जरूर होती है चलिए इनको देखते हैं।

Pros

  • इसकी Hosting लेने पर आपको Free Domain Name मिल जाता है।
  • Free SSL Certificate भी मिलता है।
  • Hostinger की Web Hosting Cpanel के बजाय Hpanel के साथ आता है जिसको Use करना बिल्कुल आसान होता है।
  • GITHUB Integration, Latest PHP Version और One Click Installer जैसे Features मिलते हैं।
  • Customer Support बहुत अच्छा है।
  • एक Normal Website के लिए Shared Hosting काफी Affordable Price Range में है।
  • इसमें आप एक साथ 4 साल के लिए होस्टिंग खरीद सकते हैं।
  • Cloudflare Protected Name Server का Protection मिलता है।
  • Hostinger पर Minecraft Hosting भी मिलती है जो Game में इस्तेमाल होती है।
  • Server Update करना भी काफी आसान होता है।
  • Light Speed Server का उपयोग होता है और Light Speed Caching Server End पर होता है।
  • एक से अधिक वेबसाइट को Add करना काफी आसान होता है।

Cons

  • Website Migration के लिए आपको ज्यादा Wait करना पड़ता है।
  • Dedicated Server नहीं उपलब्ध है।

निष्कर्ष

Hostinger Web Hosting Review in Hindi को पढ़ने के बाद Overall देखा जाए तो Hostinger बजट Web Hosting है जिसे आपको जरूर Buy करना चाहिए।

यह केवल Hosting में ही नहीं बल्कि आपके Domain Name को भी Free में देता है जिससे आपके ₹700 से ₹600 बचा देता है और यह मैं Bloggers के लिए काफी बड़ी बात होती है।

  • कंप्यूटर क्या है ? What is Computer in Hindi ? New Info 2020
  • इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्या है और फ्री में कैसे देखे?

हमें आप Comment करके बताएं हमारा यह Article Hostinger Web Hosting Review in Hindi कैसा लगा और यदि आप WordPress Blog Start करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Coupon Code [NIRAJYADAV] को इस्तेमाल करें और 10% का Extra Discount पाये धन्यवाद।

Post a Comment