. DMCA Protection Badge क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करे?

 इस Blog Post में DMCA Protection Badge क्या होता है और इसको कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बारे में पूरी जानकारी शेयर करने वाला हूँ।

DMCA Protection Badge का उपयोग करने से आपकी Website पर चोरी करने वालों के लिए एक Warning मिल जाता है की इस वेबसाइट का पूरा Content DMCA (Digital Millennium Copyright Act) से Protected है और यहां से यदि हम Content Copy करेंगे तो हमारे Blog या Website का Future खराब हो सकता है।

  • New Blog / Website Ko Google Mein Rank karaye Top 10 Tips
  • Blogger Blog Mein Contact Us Page Kaise Create Kare
  • How To Add Social Media Button In Blog – 2020 Best Method

यदि आप DMCA का उपयोग करते हैं तो और किसी को आप अपना Content चोरी करते हुए पकड़ लेते हैं तो चोरी किए गए Content को आप Delete करवा सकते हैं या Rank कर रही है तो उसकी Ranking को भी Down करवा सकते हैं।

DMCA Protection अपनी वेबसाइट पर लगाने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि DMCA क्या होता है और उसके बाद इसको हम अपनी Site पर लगाना भी सीखेंगे।

DMCA क्या है? (What is DMCA in Hindi)



DMCA का Full Form Digital Millennium Copyright Act होता है और President Bill Clinton के द्वारा Law 1998 में बनाया गया था और यह US Government का बहुत ही Controversial Law है।

Content के Owner और Users के बीच Balance बनाए रखने के लिए DMCA को बनाया गया था और यह Copyright Infringement को भी Solve करता है।

DMCA Digital World में Copyright Challenges को Deal करती है और Digital Media को Regulate करती है।

  • Blogging Se Paise Kaise Kamaye Best Guide in Hindi 2021
  • How to fix Blogger ?m=1 Problem in Hindi 2020 Complete Guide

DMCA केवल Copyright Infringement को Solve ही नहीं करती बल्कि Offenders को Penalties भी देती है ताकि वह आगे ऐसा काम ना करें।

Creators को DMCA की जरूरत क्यों होती है?

चलिए आप जानते हैं कि DMCA की एक Creators को जरूरत आखिर क्यों पड़ती है।

  • यदि आपका कोई Content आपके बिना Permission से Copy करके अपनी वेबसाइट पर Post करता है तब ऐसी स्थिति में आप DMCA Takedown File कर सकते हैं और अपने Content को वापस हासिल कर सकते हैं।
  • आप अपनी वेबसाइट के सभी Pages को DMCA के द्वारा Monitor कर सकते हैं।
  • यदि आप DMCA का Pro Plan Buy करते हैं तो इसमें DMCA Takedown Perform करने में काफी आसानी हो जाती है और साथ ही आप पता कर सकते हैं कि आपका Content के साथ कौन लुका छुपी का खेल खेल रहा है।
  • अपनी वेबसाइट पर DMCA Protection Enable कर देने से Copy करने वाले लोग Content चोरी करने से डरेंगे।

DMCA का इतिहास

Digital Millennium Copyright Act कैसे अस्तित्व में आया इसको जानने के लिए हमें इतिहास के पन्नों को थोड़ा पलटना पड़ेगा तो आइए इसके इतिहास को भी थोड़ा जान लेते हैं

इसकी शुरुआत 1990 के दशक में Peer to Peer File Sharing व अन्य मामलों से हुई थी उस समय में लोग दूसरे के वेबसाइट का Content Copy करके अपनी वेबसाइट में इस्तेमाल कर लेते थे जिसका पुरजोर तरीके से विरोध किया गया और अमेरिका की Recording Industry Association of America (RIAA) ने इस मामले को लेकर अमेरिकी सीनेट में लॉबिंग करना शुरू किया।

  • 10 Tarike Google Se Paise Kaise Kamaye Best New Guide 2020
  • Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye – Best 100% Unique Guide 2020

यह विरोध इतना जोर पकड़ा कि अमेरिकी संसद को कॉपीराइट होल्डर की मांग पर गंभीर रूप से विचार करने पर मजबूर होना पड़ा और इसी के बाद Third Party वेबसाइट में बिना Permission डालें गए सभी कॉपी किए गए Content को हटाने का काम शुरू हुआ।

Website पर DMCA Protection कैसे लगायें?

किसी General Blog या Website पर DMCA Protection लगाने के लिए आपको मेरे द्वारा नीचे बताए गए सभी Steps को Follow करना चाहिए।

1. DMCA के Official Website पर जाये

सबसे पहले आपको DMCA की Official Website पर जाना है।

2. Sign Up पर क्लिक करें

Official Website पर आने के बाद आपको ऊपर की तरफ Sign up Button दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।

3.Get Free Badge पर क्लिक करें

Sign up पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Green Color में Get A Free Badge दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।

Get Free Badge पर क्लिक करें

4. Badge Select करें

अब एक नया Page Open होगा जिसमें बहुत सी Design में Badge दिखाई देगा जिसमें से किसी एक Badge को Select करना है।

5. Badge रजिस्टर करें

Badge को रजिस्टर करने के लिए आपको First Name, Last Name और Email Enter करके Sign up पर Click करना होगा।

Badge रजिस्टर करें

6. Badge Code अपने वेबसाइट पर Embed करें

इसके बाद आपके सामने Embedding Your Badge यानी कि कुछ कोड मिल जाएगा जिससे आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट में Add करना होता है।

Badge Code अपने वेबसाइट पर Embed करें

7. WordPress में DMCA Code Add करें

यदि आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस पर है तो आपको सबसे पहले अपने वर्डप्रेस के Dashboard को Open कर लेना है और उसके बाद Appearance Section में जाकर Customize में जाएं और Add Widget पर Click करके Custom HTML को Select करें उसके बाद DMCA के Code को Paste कर दें।

8. Blogger में DMCA कोड Add करें

यदि आप Blogger User हैं आपका ब्लॉग Blogger पर हैं तो आपको Blogger Dashboard में जाना होगा फिर Layout पर क्लिक करें।

Blogger में DMCA कोड Add करें

और Add a Gadget पर क्लिक करके Custom HTML में Code को Paste करें और Save कर ले।

DMCA के फायदे

यदि आप अपनी वेबसाइट पर DMCA Protection Badge का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसके कुछ फायदे मिलते हैं जो निम्नलिखित हैं।

  • इसको Use करने से आपके Blog Content चोरी होने से बच जाता है।
  • Content कि सिक्योरिटी भी बढ़ जाती है।
  • यदि आपके वेबसाइट का पोस्ट कोई चोरी कर रहा है तो आप उसके खिलाफ DMCA से शिकायत कर सकते हैं।
  • इसको Use करने से आपको एक DMCA Protection Badge मिलता है और यदि आपका कोई Content चोरी करता है तो आप उसे Alert Massage Send कर सकते हैं।
  • DMCA Protection Badge use करने से आपका Blog Professional भी दिखने लगता है।
  • Audience आपके Content पर विश्वास भी करती है।

निष्कर्ष (conclusion)

मित्र मैंने आज की इस पोस्ट में आपको बताया कि ब्लॉग या वेबसाइट पर DMCA Protection Badge कैसे लगाए जाते हैं और इसके साथ ही DMCA का उपयोग करने के क्या फायदे है यह भी बताया है और मुझे उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

इस Article के माध्यम से आप सीख गए होंगे कि DMCA Protection Badge Blog पर कैसे लगाएं जाते हैं और यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट करके बताएं और इस आर्टिकल को शेयर भी करें धन्यवाद।

Post a Comment